eKYC Registration &
Configuration
राजकाज
परियोजना में ई-फाइल
या ड्राफ्ट पर
हस्ताक्षर करने
के डिजिटल हस्ताक्षर
तथा ई-हस्ताक्षर
के साथ-साथ, eKYC
हस्ताक्षर
की सुविधा भी प्रारम्भ
कर दी गई है। राजकाज
में इसका उपयोग
करने के लिये विभाग
द्वारा विभाग का
eKYC
पंजीकरण
तथा विभाग के कर्मचारियों
को स्वयं के स्तर
पर eKYC Id के लिये
पंजीकरण करना आवश्यक
है। उक्त कार्य
विभाग और कर्मचारी
अपने-अपने स्तर
पर निम्नानुसार
पूर्ण कर सकते
है।
v विभाग
का eKYC/DSC पंजीकरण
v विभाग
द्वारा Authorized Signatory
का
पंजीकरण
v कार्मिक
द्वारा अपना eKYC
पंजीकरण
v कार्मिक
द्वारा eKYC Id
को
राजकाज में configure
कर
eKYC
से
हस्ताक्षर करना
विभाग का eKYC/DSC पंजीकरण
विभाग का
eKYC
पंजीकरण
करने के लिये निम्न
दस्तावेज आवश्यक
है-
1.
Authorized
Signatory Form with seal and
sign in PDF File
फॉर्म
निम्न लिंक पर
उपलब्ध है।
https://rajca.rajasthan.gov.in/forms.aspx
2.
Employee
Identity Card of Authorized Signatory in PDF File
3.
PAN Card
of an Organization/Department in PDF File
(Optional)
पंजीकरण
करने के लिये https://rajekyc.rajasthan.gov.in ऑपन करे
विभाग का पंजीकरण
जिस नाम से किया
जा रहा है Exact उसी नाम का
उपयोग उस विभाग
में पदस्थापित
कार्मिक अपना eKYC पंजीकरण
करते समय करेंगे अतः विभाग
अपने कार्मिकों
को उक्त नाम उपलब्ध
करा देवे।
उक्त
फॉर्म में सभी
सूचनाएं दर्ज कर
सबमिट करे।
अन्य
किसी भी तकनीकी
सहायता के लिए
raj
eKYC टीम से निम्न
आईपी नम्बर पर
सम्पर्क करें-
0141 29 28075
विभाग द्वारा
Authorized Signatory
का
पंजीकरण
विभाग
में पदस्थापित
कार्मिकों के eKYC
पंजीकरण
को प्रमाणित करने
हेतु Authorized
Signatory का पंजीकरण करना
आवश्यक होता है।
अतः विभाग का पंजीकरण
करने के पश्चात
Authorized Signatory का पंजीकरण
निम्नानुसार करे-
1.
पंजीकरण करने
के लिये https://rajra.rajasthan.gov.in/RajCOMP/landingpage.html ऑपन करे।
2.
फॉर्म में
निम्नानुसार सूचना
दर्ज करे –
3.
Next करने पर निम्न
फॉर्म / स्क्रीन
दिखाई देगी जिसमे
यदि Authorized Signatory का पहले से
eKYC पंजीकरण हो
रखा है तो Yes पर विलक कर
लोगिन करे और प्रक्रिया
पूर्ण करे।
अन्यथा No
पर
क्लिक कर Authorized Signatory
का
eKYC
पंजीकरण
निम्नानुसार प्रक्रिया
पूर्ण करे-
Create
बटन
पर क्लिक करने
पर Authorized
Signatory की सूचना
यथा विभाग का नाम, Authorized Signatory
का
नाम,
जन्म
दिनांक,
पेन
नम्बर,
Employee Id, Aadhaar No,
और
मोबाईल व ई-मेल
दर्ज कर OTP से सत्यापित
करे,
सम्बन्धित
दस्तावेज अपलोड
करे और Sign Agreement
कर, विडियो
KYC
कर
पूर्ण करे और Final Submit
करे।
अन्य किसी भी तकनीकी
सहायता के लिए
rajekyc
टीम से निम्न
आईपी नम्बर पर
सम्पर्क करें-
0141 29 28075
कार्मिक द्वारा
अपना eKYC
पंजीकरण
सर्वप्रथम
https://rajekyc.rajasthan.gov.in लिंक
पर क्लिक करें
और Register Employee पर क्लिक
करते हुए कार्मिक
eKYC
के लिए अपना
पंजीकरण
करें।
1.
निम्नानुसार
form
में कार्मिक
अपनी सूचना दर्ज
कर eKYC पंजीकरण का
आवेदन आपके विभाग
में Authorized Signatory को Submit करें।
Organization Details:- eKYC पोर्टल पर
आपके पदस्थापित
विभाग की सूचना
जैसे Organization Name और Authorized Signatory आपके विभाग
में कार्यरत Nodal
Officer से सम्पर्क
कर पता करें।
Organization Name विभाग
/ नोडल ऑफिसर द्वारा
उपलब्ध कराये गये
अनुसार ही दर्ज
करे जो कि rajekyc
की Service
में दर्ज
है। अपनी तरफ से
अन्य character दर्ज ना करें
क्योंकि कुछ भी
अलग character टाइप
किये जाने पर विभाग
की सूचना यथा नाम
एवं पता प्रदर्शित
(Fetch) नहीं होगा।
Personal Details:- कार्मिक अपनी
सूचना यथा Name,
DoB, eMail Id, Gender, PAN Card No., Employee Id, एवं Aadhaar Card के अंतिम अंक
दर्ज करें।
Documents to be uploaded:-कार्मिक
अपने documents निम्नानुसार
upload
करें
Photo :JPEG
format
Proof of Employment :Office
Id Card in PDF format
PAN Card :PAN
Card in PDF format
Account Details eKYC
लॉगइन करने
हेतु eKYC ID की आवश्यकता
होती है जिसे बनाने
के लिए username और PIN की सूचना दर्ज
करें। मोबाइल नम्बर
एवं PAN नम्बर से भी
आप लॉगइन कर सकते
है। आपकी eKYC
Id निम्ननुसार
होगी-
Username username@username.rajcomp
Mobile mobile_number@Mobile.rajcomp
PAN PAN_Card_numer@PAN.rajcomp
2.
आपके
आवेदन करने के
पश्चात Authorized Signatory द्वारा आपकी
सूचना जांचकर आवेदन
को approve किया जायेगा।
3.
आवेदन
approve
होने के पश्चात
कार्मिक Video
KYC कर पंजीकरण
पूर्ण करे जिसकी
प्रक्रिया निम्नानुसार
है-
1. https://rajekyc.rajasthan.gov.in
पर विलक कर
Login
करें
कार्मिक eKYC
account में
login
करने के लिए
eKYC
account में
दर्ज username या Mobile number या PAN number का उपयोग कर
सकते है।
पंजीकृत मोबाइल
नम्बर पर प्राप्त
OTP
को दर्ज कर
Submit
बटन पर Click
करें।
2. Login
पश्चात मोबाइल
नम्बर और ई-मेल
OTP द्वारा
verify
करें।
Sign के
लिए Sign Agreement and KYC के लिए Video
Record करें।
Video
Recording के लिए
मोबाइल के web-browser
में Login कर सकते है।
Note
:- Video Recording के
दौरान 20 sec. में Screen पर दर्शाएं
गये वाक्य को पढ़ते
हुए चेहरे को Video
Frame के 50%
क्षेत्र में
अच्छे से कवर करे।
साथ ही आपकी Office
Id and PAN Card भी record
करें।
Sign
Agreement and Video KYC पूर्ण
होने के पश्चात
आप eKYC Id को
RAJKAJ EFILE/DAK में
configure कर फाइल
एवं ड्राफ्ट को
eKYC से
साइन कर सकते हैं।
अन्य किसी भी तकनीकी
सहायता के लिए
rajekyc
टीम से निम्न
आईपी नम्बर पर
सम्पर्क करें-
0141 29 28075
कार्मिक द्वारा
eKYC Id को राजकाज
में configure कर eKYC
से हस्ताक्षर
करना
कार्मिक
को अपने RAJKAJ eFile & Dak
अकाउंट
में eKYC Id को निम्नानुसार
configure
किया
जाता है
SSO Login >> RAJKAJ EFILE/DAK >>
Utilities >> Manage Digital Signature >> Add
eKYC Id:- username@username.rajcomp
mobile_number@Mobile.rajcomp
PAN_number@PAN.rajcomp
अन्य किसी भी तकनीकी
सहायता के लिए
Raj
Kaj टीम से
निम्न आईपी नम्बर
पर सम्पर्क करें-
0141
29 21149, 22281, 25181