यदि डॉक्यूमेंट हस्ताक्षरित एवं डिस्पैच (eSigned & dispatched) है तो उसे तुरंत सत्यापित / डाउनलोड किया जा सकता है।
यदि डॉक्यूमेंट केवल हस्ताक्षरित (eSigned but not dispatched) है तो उसे आगामी दिनांक पर सत्यापित / डाउनलोड किया जा सकता है।
प्रत्येक लॉग इन से केवल एक ही डॉक्यूमेंट को सत्यापित/डाउनलोड किया जा सकता है।
किसी भी डॉक्यूमेंट के सत्यापन हेतु रेफेरेंस नम्बर, हस्ताक्षर करने वाले अधिकारी का नाम एवं दिनांक (RajKaj Reference Number, Document Signed by, Signed Date) का इन्द्राज किया जाना आवश्यक है।